एलर्जी रीनितीस (नाक की एलर्जी)
=====
एलर्जी रीनितीस नाक की एलर्जी की एक ऐसी बीमारी है जिसमें नाक के अंदर स्थित झिल्ली सूज जाती है जिससे नाक बहना, झुकाम, नाक बंद होना, छिके आना, नाक में खुजली होना आदि लक्षण हो सकते हैं |
जब कोई पराग कण, धूल का कीड़ा, फफूँद या जानवरों के बाल खाल नाक के संपर्क में आती हैं तब यह एलर्जी के मरीज के इम्यून सिस्टम को अतिसंवेदनशील कर देती है |
इस एलर्जी के कण के प्रति अतिसंवेदनशीलता के कारण IgE आई जी ई नामक एंटी बोडिस की उत्पत्ति होती हैं | जो कि शरीर में विभिन्न प्रतिक्रिया कर विभिन्न लक्षण उभारता हैं |
एलर्जी रीनितीस के कारण पीड़ित व्यक्ति में चिड़-चिड़ापन, हरारत ग़ुस्सा, मुड़ में बदलाव सिर दर्द, माइग्रेन, निरंतर ठसके वाली खासी होती है|