एलर्जी के कण
एलर्जी के कण बहुत सुक्ष्म होते हैं जो हवा में तैरते रहते हैं और यहीं एलर्जी के लक्षण कि शुरुवात करते है अतः एलर्जी कणों को आँखों से नहीं देखा जा सकता है इसे देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी कि आवश्यकता होती है अगर हमें मालूम हो जाता है कि एलर्जी किस कण से है तो हम काफी हद तक उनसे बच सकते है |
यह कण जैसे पराग कण धूल के कीड़े के कण, फफूँद के बीज, किट पतंगों व जानवरों के बाल आदि होते हैं जिनसे व्यवहारिक रूप से बचना सम्भव नहीं होता है | ऐसे में एलर्जी टेस्ट कर वेक्सीन बनाने से बीमारी से निजात मिल जाता है |
एलर्जी का परीक्षण
SPT: Skin Prick Test (त्वचा चुभन परीक्षण):- चमड़ी पर किया गया एलर्जी टेस्ट बहुत पुरानी विधा है जिसमे अत्यंत कम दर्द होता है
यह सस्ती और गोल्ड स्टैंडर्ड है परंतु दर्द के कारण बच्चों में नहीं कि जा सकती एवं चर्म रोगियों पर नहीं कि जा सकती हैं |
एलर्जी पैनल
ब्लड एलर्जी टेस्ट कि लागत एलर्जन के नंबर पर निर्भर करती हैं अतः एलर्जी टेस्ट को विभिन्न पेनलों में बाँट दिया गया हैं |
अस्थमा और Rhinitis वयस्क पैनल:
यह भी शामिल है
पराग
फफूंद / कवक
धूल के कण
उपकला / बालों में रूसी
कीट गोबर
अस्थमा और Rhinitis शिशु और बच्चों का पैनल
यह भी शामिल है:
पराग
फफूंद
धूल के कण
उपकला ऊतक
भोजन
ददोड़े / पित्ती से संबन्धित:
यह भी शामिल है:
उपकला ऊतक
पराग
फफूंद
धूल के कण
भोजन
व्यक्तिगत एलर्जी
लस एलर्जी/strong>
निराकरण
एलर्जी के निराकारण हेतु निम्न चार में से एक या एक से अधिक तरीकों को मिलकर किया जाता हैं |
1. एलर्जी के कणों से बचना
2. दवाइयाँ
3. एंटी आइ जी इ (IgE)
4. एलर्जी के टीके
एलर्जी के टीके बनाने हेतु व एलर्जी के कणों से बचने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि एलर्जी के कणों का जाना जाए और इसलिए एलर्जी टेस्ट किया जाता हैं |
मैं अपना एलर्जी टेस्ट कैसे करवाऊँ ?
8 से 10 एमएल ब्लड किसी पैथोलॉजी या अस्पताल में जा कर निकला लेवें और उसमें से पारदर्शी पदार्थ अर्थात सिरम को अलग कर वेक्यूटेनर शीशी में डालकर हमें भेज देवे |
आपके कोरियर कि जानकारी एवं नंबर हमें SMS कर दें बीमारी विवरण पत्र डाऊनलोड कर प्रिंट करें एवं उसमें सम्पूर्ण जानकारी भरकर साथ में भेजना ना भूले |
सेंपल प्राप्त होते ही सेंटर से आपको संपर्क किया जाएगा उसके बाद ही आप एलर्जी टेस्ट का शुल्क जमा करावें |
किसी भी प्रकार कि जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रातः 10 से शाम 5 बजे के बीच निम्न हेल्प लाईन नंबरों पर संपर्क करें |
पता –
सोमवार से शनिवार
रविवार अवकाश,
समय - 10 से शाम 5 बजे तक
संपर्क करें – 08889777077, 9424841786,
+91-731-4041114, 4064786, 2566788
ई-मेल करें - custercare@bloodallergytest.com
हमारी वेबसाइट - www.bloodallergytest.com
- ऑनलाइन फार्म भरें
- पैनल चुनें
- 8-10ml सीरम लीजिए
- यह कूरियर द्वारा हमें भेजें और निकटतम संग्रह केंद्र पर जमा करें |
- हम आपकी एलर्जी रिपोर्ट कूरियर द्वारा या ईमेल द्वारा भेज देंगे |