एलर्जी, एलर्जी टेस्ट और एलर्जी पैनल =====
एलर्जी के कण
  • allergy test, treatment, doctors in indore and india , asthma symptoms, tb test, tb doctor specialist

एलर्जी के कण बहुत सुक्ष्म होते हैं जो हवा में तैरते रहते हैं और यहीं एलर्जी के लक्षण कि शुरुवात करते है अतः एलर्जी कणों को आँखों से नहीं देखा जा सकता है इसे देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी कि आवश्यकता होती है अगर हमें मालूम हो जाता है कि एलर्जी किस कण से है तो हम काफी हद तक उनसे बच सकते है |

यह कण जैसे पराग कण धूल के कीड़े के कण, फफूँद के बीज, किट पतंगों व जानवरों के बाल आदि होते हैं जिनसे व्यवहारिक रूप से बचना सम्भव नहीं होता है | ऐसे में एलर्जी टेस्ट कर वेक्सीन बनाने से बीमारी से निजात मिल जाता है |


एलर्जी का परीक्षण
  • skin allergy test, allergy test, allergy doctor in indore, indore, bhopal, india, Skin Prick method, allergy test method

SPT: Skin Prick Test (त्वचा चुभन परीक्षण):- चमड़ी पर किया गया एलर्जी टेस्ट बहुत पुरानी विधा है जिसमे अत्यंत कम दर्द होता है
यह सस्ती और गोल्ड स्टैंडर्ड है परंतु दर्द के कारण बच्चों में नहीं कि जा सकती एवं चर्म रोगियों पर नहीं कि जा सकती हैं |

  • blood, blood allergy test, Serum Allergy Test, allergy test machine, blood allergy test in indore, bhopal, gwalior, ujjain, khargone and india

Blood Allergy Test (रक्त से एलर्जी का परीक्षण):- यह सटीक होते हुए महंगी होती है व टेस्ट पूरी करने में दो से तीन दिन का समय लगता हैं|


एलर्जी पैनल
  • blood, blood allergy test, Serum Allergy Test, allergy test machine, blood allergy test in indore, bhopal, gwalior, ujjain, khargone and india paithology leb, allergy doctor, hair transplant doctor

ब्लड एलर्जी टेस्ट कि लागत एलर्जन के नंबर पर निर्भर करती हैं अतः एलर्जी टेस्ट को विभिन्न पेनलों में बाँट दिया गया हैं |

अस्थमा और Rhinitis वयस्क पैनल: यह भी शामिल है
पराग
फफूंद / कवक
धूल के कण
उपकला / बालों में रूसी
कीट गोबर

अस्थमा और Rhinitis शिशु और बच्चों का पैनल यह भी शामिल है:
पराग
फफूंद
धूल के कण
उपकला ऊतक
भोजन

ददोड़े / पित्ती से संबन्धित: यह भी शामिल है:
उपकला ऊतक
पराग
फफूंद
धूल के कण
भोजन

व्यक्तिगत एलर्जी

लस एलर्जी/strong>


निराकरण
  • best ashtma treatment, allergy doctor specialist, happy patient indore, bhopal, india

एलर्जी के निराकारण हेतु निम्न चार में से एक या एक से अधिक तरीकों को मिलकर किया जाता हैं |
1. एलर्जी के कणों से बचना
2. दवाइयाँ
3. एंटी आइ जी इ (IgE)
4. एलर्जी के टीके

एलर्जी के टीके बनाने हेतु व एलर्जी के कणों से बचने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि एलर्जी के कणों का जाना जाए और इसलिए एलर्जी टेस्ट किया जाता हैं |


मैं अपना एलर्जी टेस्ट कैसे करवाऊँ ?
  • allergy test tube, serum tube, blood test in indore madhya pradesh, best doctors ind ia, doctors in indore
मैं अपना एलर्जी टेस्ट कैसे करवाऊँ – यह बहुत आसान है
8 से 10 एमएल ब्लड किसी पैथोलॉजी या अस्पताल में जा कर निकला लेवें और उसमें से पारदर्शी पदार्थ अर्थात सिरम को अलग कर वेक्यूटेनर शीशी में डालकर हमें भेज देवे |
आपके कोरियर कि जानकारी एवं नंबर हमें SMS कर दें बीमारी विवरण पत्र डाऊनलोड कर प्रिंट करें एवं उसमें सम्पूर्ण जानकारी भरकर साथ में भेजना ना भूले |

सेंपल प्राप्त होते ही सेंटर से आपको संपर्क किया जाएगा उसके बाद ही आप एलर्जी टेस्ट का शुल्क जमा करावें |

किसी भी प्रकार कि जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रातः 10 से शाम 5 बजे के बीच निम्न हेल्प लाईन नंबरों पर संपर्क करें |

पता –
सोमवार से शनिवार रविवार अवकाश,
समय - 10 से शाम 5 बजे तक
संपर्क करें – 08889777077, 9424841786, +91-731-4041114, 4064786, 2566788
ई-मेल करें - custercare@bloodallergytest.com
हमारी वेबसाइट - www.bloodallergytest.com

आपको बस क्या करने की जरूरत है:-
  • ऑनलाइन फार्म भरें
  • पैनल चुनें
  • 8-10ml सीरम लीजिए
  • यह कूरियर द्वारा हमें भेजें और निकटतम संग्रह केंद्र पर जमा करें |
  • हम आपकी एलर्जी रिपोर्ट कूरियर द्वारा या ईमेल द्वारा भेज देंगे |


एलर्जी के प्रकार

  • खाने की एलर्जी

    allergy test, allergy test machine, blood test, blood test machin in indore, india, asthma test, asthma testing machine


  • लेटेक्स एलर्जी

    latex allergy, dadode, pitti, blood allergy test, skin allergy test


  • फफूंद से एलर्जी

    mold allergy test, fungle test, skin problem, skin itching, blood skin test


  • पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी

    allergy from pat animal, dog, cat, pairot, banny, fish, horsh, cow


  • त्वचा की एलर्जी

    skin allergy, skin allergy test, allergy test, blood allergy , blood test


  • कीट व पतंगों के काटने से होने वाली एलर्जी

    stinging insect allergy, insect allergy, insect bite


  • आँखों की एलर्जी

    Allergic conjunctivitis, allergy from eyes, eyes allergy, red eyes, itching eyes, water eyes


  • दमा या अस्थमा की एलर्जी

    asthma, dama, dma, asthma attack, heart attack, asthma from allergy, skin allergy


"GENUINE TEST by GENUINE METHOD by GENUINE PEOPLE" - Call Us +91 8889777077
Website Design by - Goldenstar.in