निराकरण
एलर्जी के निराकारण हेतु निम्न चार में से एक या एक से अधिक तरीकों को मिलकर किया जाता हैं |
1. एलर्जी के कणों से बचना
2. दवाइयाँ
3. एंटी आइ जी इ (IgE)
4. एलर्जी के टीके
एलर्जी के टीके बनाने हेतु व एलर्जी के कणों से बचने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि एलर्जी के कणों का जाना जाए और इसलिए एलर्जी टेस्ट किया जाता हैं |
मैं अपना एलर्जी टेस्ट कैसे करवाऊँ ?
8 से 10 एमएल ब्लड किसी पैथोलॉजी या अस्पताल में जा कर निकला लेवें और उसमें से पारदर्शी पदार्थ अर्थात सिरम को अलग कर वेक्यूटेनर शीशी में डालकर हमें भेज देवे |
आपके कोरियर कि जानकारी एवं नंबर हमें SMS कर दें बीमारी विवरण पत्र डाऊनलोड कर प्रिंट करें एवं उसमें सम्पूर्ण जानकारी भरकर साथ में भेजना ना भूले |
सेंपल प्राप्त होते ही सेंटर से आपको संपर्क किया जाएगा उसके बाद ही आप एलर्जी टेस्ट का शुल्क जमा करावें |
किसी भी प्रकार कि जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रातः 10 से शाम 5 बजे के बीच निम्न हेल्प लाईन नंबरों पर संपर्क करें |
पता –
सोमवार से शनिवार
रविवार अवकाश,
समय - 10 से शाम 5 बजे तक
संपर्क करें – 08889777077, 9424841786,
+91-731-4041114, 4064786, 2566788
ई-मेल करें - custercare@bloodallergytest.com
हमारी वेबसाइट - www.bloodallergytest.com
- ऑनलाइन फार्म भरें
- पैनल चुनें
- 8-10ml सीरम लीजिए
- यह कूरियर द्वारा हमें भेजें और निकटतम संग्रह केंद्र पर जमा करें |
- हम आपकी एलर्जी रिपोर्ट कूरियर द्वारा या ईमेल द्वारा भेज देंगे |